बरेली में जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन ख़ान (फरमान मियाँ) ने बताया कि मरकज़ी दारुल इफ्ता से प्राप्त शहादत के आधार पर इस वर्ष 5 सितंबर को पूरे देशभर में ईद मिलादुन्नबी मनाई जाएगी।इस मौके पर शहर और गांवों में जुलूस-ए-मोहम्मदी व महफ़िल-ए-मिलाद का आयोजन होगा। फरमान मियाँ ने अपील की कि जुलूस में डीजे का इस्तेमाल न किया जाए।