चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनाहातू पंचायत के आमाभुला गांव में आपसी विवाद के चलते मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे तपन महतो(35) नामक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। तपन महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। तपन महतो को बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना तब हुई जब तपन महतो शौच के बाद गांव के पास स्थित तालाब में मुंह धो रहे थे।