अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन से पूरे अयोध्या में शोक की लहर है, रविवार को राज सदन में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां पर संत महंत सहित मंत्री और राजनीतिक लोगों के साथ जनता ने पहुंचकर राजा के अंतिम दर्शन कर शोक संवेदना व्यक्त किया वहीं देर शाम को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ।