मुस्करा पुलिस ने हमीरपुर राठ मुख्य मार्ग से पाल डेरा बिहूनी को जाने वाले मोड से दो अभियुक्तों को अवैध सूखा गांजा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मुस्करा पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को रात करीब 10 बजे राठ हमीरपुर मुख्य मार्ग से पाल डेरा बिहुनी को जाने वाले मोड से भोला सिंह पुत्र दिल्लीपत तथा इमरान उर्फ