शिवपुरी जिले में एक 65 साल की महिला पर एक सियार ने हमला बोल दिया। बुजुर्ग महिला अपनी जान बचाने के लिए 30 मिनट तक सियार से भिड़ती रही। इस दौरान महिला ने हिम्मत दिखाई और अपने हाथों से सियार के जबड़े पकड़ लिए और अलग-अलग दिशा में खींचकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद महिला ने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर सियार के गले में फंसा दिया। जिससे सियार की जान चली गई।