जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विकसित साथी पोर्टल के फेज द्वितीय के क्रियान्वयन हेतु मास्टर ट्रेनर का वर्चुअल प्रशिक्षण दिनांक 25.08.2025 को परदहां स्थित कृषि भवन, मऊ सभागार में सुबह 10 बजे से दिया जाएगा। वही इसमें जनपद के सभी बीज विक्रेताओं को साथी पोर्टल फेज द्वितीय पर किस प्रकार कार्य किया जाना है। यह भी बताया जाएगा।