Download Now Banner

This browser does not support the video element.

संदीप चौधरी ने 102वें स्टार्टअप को जयपुर में किया लॉन्च: 13 साल की उम्र में शुरू किया

Jaipur, Jaipur | May 20, 2025
संदीप चौधरी ने 102वें स्टार्टअप को जयपुर में किया लॉन्च: 13 साल की उम्र में शुरू किया वीडियो गेम और घड़ियां सुधारने का काम, कई क्षेत्रों में बनाई कंपनियां कभी महज एक रुपए का केला न मिलने की टीस से शुरू हुई कहानी आज एक वैश्विक हरित क्रांति में बदल चुकी है। यह कहानी है संदीप चौधरी की। एक ऐसे व्यक्ति की, जिन्होंने गरीबी, अभाव और संघर्ष को सफलता, नवाचार और सेवा में बदलकर एक नई मिसाल कायम की है। अब उन्होंने जयपुर के प्रेस क्लब में सोमवार को अपना 102वां स्टार्टअप लॉन्च किया। जहां अधिकतर लोग एक स्टार्टअप में सफल होने के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं संदीप चौधरी 101 स्टार्टअप की स्थापना कर चुके हैं। अब उनका 102वां स्टार्टअप पूरी दुनिया की निगाहों में है। यह स्टार्टअप जलवायु परिवर्तन को लेकर है। इस स्टार्टअप के साथ खुद को सेव अर्थ मिशन पर समर्पित किया है और 2040 तक 3000 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया हुआ है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us