राजाखेड़ा में लोक देवता बाबू महाराज की दोज पर उमड़े श्रद्धालुः 119वीं बार कावड़ लेकर आए बुजुर्ग श्रद्धालु, गंगाजल से किया अभिषेक राजाखेड़ा धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार को लोक देवता बाबू महाराज की दोज मनाई गई। कस्बे के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पीछे स्थित बाबू महाराज के थान पर सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए। श्रद्धालुओं ने बाबू महाराज