रनहोला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को हथियार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रजत @ पपला के रूप में हुई है, वह रनहोला का रहने वाला है। यह पहले से 17 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें चोरी, लूट, चोट पहुंचाने और हथियार अधिनियम के मामले शामिल है। बटन दार चाकू, और 2 टू व्हीलर बरामद हुए है।