बुधवार को तीन बजे तक जिले के दिघवारा,सोनपुर,रिवीलगंज सदर प्रखंड के निचली इलाको में बाढ़ का पानी दस्तक दे दी है।जिससे वहां रह रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।कई लोग अपना बोरिया बिस्तर बिटोरकर ऊंचे स्थान पर पलायन कर गए हैं। बाढ़ बीस दिनों के भीतर दुबारा दस्तक दे दी है।जिससे कई इलाकों में नाव एक मात्र सहारा लोगो का रह गया है।पढ़ने वाले छात्रों की परेशानी बढ़ गई।