कन्नौज शहर में जगह जगह विराजमान हुए गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का भू विसर्जन किया जाएगा। कन्नौज के अलियापुर गांव में अगले शनिवार को भू विसर्जन की प्रक्रिया की जानी है। रविवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार एडीएम आशीष कुमार के साथ गांव पहुंचे। काली नदी के पास सुरक्षित स्थान के चयन करने के निर्देश दिए गए हैं।