खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन समारोह में जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता, कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी एवं वरीय उपसमाहर्ता रूपा कुमारी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल दिया।