ग्राम पंचायत भजौन के गांव पेदुआ तथा ग्राम पंचायत चांदनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम में नुक्कड नाटक व समूहगान ‘‘हिमाचल हमारा, प्यारा-प्यारा‘‘ प्रस्तुत किया ।