टेंट से लोड ट्राली पलटने की वजह से नईगढ़ी थाना अंतर्गत रजहा निवासी छठीलाल साकेत उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई है। वहीं परिजनों के द्वारा भरण पोषण के लिए मुआवजे की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रजहा गांव से टेंट लोड करके लौर थाना अंतर्गत तिवारियान ले कर जा रहे थे। इसी दौरान तिवारियान में ट्राली पलट गई। जिसमे रजहा गांव निवासी छठीलाल साकेत की मौत हो गई।