भभुआ थाना क्षेत्र के नराव गांव में आपसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी और बेटी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जो यह घटना सोमवार की 2:30 बजे की बताई जाती है। जो भभुआ थाना क्षेत्र के नराव गांव निवासी मंटू तिवारी की 33 वर्षीय पत्नी पूजा देवी व उनकी बेटी कामाख्या कुमारी घायल है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजन व घायल पत्नी ने बताया हमेशा मारपीट करते रहते हैं।