काराकाट पशु मेला से बुधवार दोपहर को एक बाइक चोरी हो गई थी। चिरैयाडीह गांव के निवासी संजय सिंह पशु मेला में गाय खरीदने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक मेला के पास खड़ी की थी। जब वे वापस लौटे तो बाइक गायब थी।संजय सिंह ने अपनी बाइक को मेला के आसपास काफी खोजा, नहीं मिलने पर अगले दिन आज गुरुवार 9 बजे आवेदन दिया। जिसके बाद बाइक केस दर्ज करने से पहले मिल गया।