लालगंज क्षेत्र के श्रीपालपुर (भुआल छपरा) गांव में मंगलवार की पूर्वाहन 11 बजे सीआरपीएफ जवान जवाहर लाल गुप्ता (50) का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और गांव वालों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। जवाहर लाल गुप्ता, जो मूल रूप से श्रीपालपुर के रहने वाले थे, चंदौली जिले में सीआरपीएफ में कार्यरत थे।