उपायुक्त ऋतुराज ने जिले के चौकीदारों/दफादारों की लंबे समय से लंबित सेवा संपुष्टि एवं वित्तीय उन्नयन की मांग को पूरा करते हुए सेवानिवृत्त, मृतक एवं कार्यरत कुल 87 चौकीदारों को इसका लाभ प्रदान किया।।ज्ञात हो कि 01.01.1990 से चौकीदारों को सरकारी कर्मी घोषित किया गया था।