आमला में 10 सितंबर कों 1 बजे करीब भारतीय किसान संघ ने बलराम जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई है.नगर में रैली निकाली गई है. सुरक्षा कों लेकर पुलिस बल मौजूद था।ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया की नगर में भारतीय किसान संघ ने बलराम जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया है।भगवान बलराम की झांकी बनाई है।किसानो की जनसमस्या कों लेकर आमला एसडीएम कों ज्ञापन सौपा है।