खरौंधी प्रखंड के करिवाडीह गांव निवासी लालती देवी ने बीडीओ रवींद्र कुमार को आवेदन देकर आवास उपलब्ध कराने की गुहार वगाई है। आवेदन के बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे माध्यम से लालती देवी ने मांग की है कि विगत दिनों भारी बारिस से उसका घर ध्वस्त हो गया है। इस वजह से वह तम्बू लगा कर बाल बच्चों के साथ रहने के लिए मजबूर हैं. बिना घर के तंबू मे रहने में काफी मुस्किल