वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने के इटारसी के मुस्लिम युवक ने एक पेशकश की है इटारसी के युवक आरिफ खान चिश्ती ने किडनी डोनेट लिखे पत्र को प्रेमानंद महाराज ग्रुप को मेल और व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है।शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने बताया कि। पत्र के माध्य से उल्लेख किया कि महाराज मैं आपसे काफी प्रभावित हूं। आपके वीडियो को देखता हूं।