रामगढ़ थाना क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के धावतार गांव में एक मानसिक विक्षिप्त महिला विगत 13 दिनों से लापता होने मामले में महिला का पति कैलाश दर्वे ने रामगढ़ थाना में लिखित गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है शनिवार 8:00 पीएम को महिला का पति कैलाश दर्वे ने बताया कि इन्होंने रामगढ़ थाना में अपने पत्नी का गुमशुदगी होने का रिपोर्ट दर्ज कराया है।