महोबा जनपद के कुलपहाड़ निवासी किसान जगदीश ने सेला और भटेवराखुर्द की गौशाला में भूसा सप्लाई किया था, लेकिन 2 लाख 52 हजार रुपये का बकाया अब तक नहीं मिला। किसान का आरोप है कि सचिव और प्रधान ने मिलीभगत कर धनराशि हड़प ली और भुगतान किसी अन्य के नाम काट दिया। कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।