जिले के तिवडिया मे किसानो ने भावांतर का पुतला जलाया, हमे एम एस पी चाहिए देवास जिले के तिवडिया मे मंगलवार सुबह 11 बजे नारेबाजी कर भावांतर का पुतला जलाया किसानो ने सरकार से मांग की है हमे भावांतर नहीं न्यूनतम_समर्थन_मूल्य_चाहिए इससे कम कुछ नहीं! किसानों ने संघर्ष किया है और जीत मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। ग्राम तिवड़िया में किसानों ने भावांतर का पुतला दहन कर