हजारीबाग जिले के दारू, टाटीझरिया और विष्णुगढ़ प्रखंड में गणेशोत्सव की धूम है। घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो.., मोर्या रे बप्पा मोर्या रे.., जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा.., देवा हो देवा गणपति देवा.., देवा श्री गणेशा... स्वरों के साथ विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा दारू, टाटीझरिया और विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विधि-विधान से शुरू हुआ।