वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर बुधवार को अल्मोड़ा पुलिस की ओर से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम करीब 04 बजे तक चले कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कार्यालय कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न जानकारियां दी। साइबर अपराध से बचाव के तरीके भी बताएं।