बड़वानी कलेक्टर के नाम ठीकरी जलसंसाधन विभाग अधिकारी को सेगवाल तालाब का गेट खोलने की मांग कर किसानों ने आवेदन दिया है। किसानों ने बताया है कि ग्राम सेगवाल में करीबन 52 साल पहले बना तालाब पूर्ण रूप से मिट्टी से निर्मित है।किसानों ने संदेह जताया कि तालाब अन्दर ही अन्दर दल-दल सा हो गया है. जिससे तालाब लीकेज होता रहता है। तथा पंजाब जैसे हादसे का डर बना हुआ है।