बुधवार की सुबह करीब 12:30 बजे चुंधि गणेश मंदिर के पुजारी सतीश चुरा मीडिया से रूबरू होकर कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गणेश चतुर्थी के महापर्व पर चुंधि गणेश मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़कर सामने आया । चुंधि गणेश मंदिर का इतिहास करीब 1400 से 1500 साल पुराना है कहते हैं यहां स्वत गणपति बप्पा की प्रतिमा प्रकट हुई थी सूर्य की किरण और बरसाती नदी से अभिषेक होता