शहर में कल्लाजी राठौड़ का 482 वां जन्मोत्सव बड़े ही धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली। बैंड बाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में बग्गियों में सजाई गई झांकिया मुख्य आकर्षण रही। शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।