पुनहाना से कांग्रेस विधायक चौधरी इलियास ने आज बताया कि पिछले कई महीनों से नुह जिला व हल्का पुनहाना में अत्यधिक बारिश हो रही है। जिला प्रशासन भी अपनी तरफ से हर कोशिस कर रहा है लेकिन जितना पानी निकाला जाता है, उससे कहीं ज्यादा पानी हर दूसरे दिन बरस पड़ता है।