बखरी के गरीब नाथ मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय गणेश मेला की दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। अनिल महाकाल झांकी और जागरण ग्रुप ने लोगों को खूब मनोरंजन किया। इस दौरान मां काली चंडिका के पांच स्वरूप को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर बखरी थाना अध्यक्ष सुचित कुमार ने करीब 300 बच्चों और उनके कोरियोग्राफर को सम्मानित किया।