कन्नौज जिले के ग्राम तिलपई स्थित खेरापति माॅं भवानी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का अमृत रस सुनाते हुए सरस कथा वाचक दीक्षा पांडेय ने कहा कि भागवत भगवान और भक्त के बीच का एक प्रेम का बंधन है। जो भक्त भागवत के प्रसंग को अपने हृदय में ग्रहण कर ले, तो भगवान उसके हृदय में हमेशा अपना घर बना लेते है और भक्त भगवान की भक्ति में रम जाता है।