महुआडांर प्रशासन की निगरानी एवं उपस्थिति में अंबाटोली ग्राम में बैगाही जमीन पर गड़ा गया पूर्व संध्या करमा पर्व का डलिया सोमवार की सुबह 10:00 बजे । ज्ञात हो कि उक्त बैगाही जमीन पर दावे को लेकर दो पक्षों में विवाद जारी है जिसे लेकर महुआडांर प्रशासन चल रहे कर्म पूजा के दौरान तैनात रहे। कार्यक्रम का आयोजन सरना आदिवासी एक जुटाता मंच के द्वारा किया गया था।