पहाड़ी के बलियापुरवा के पास बीते सोमवार की रात्रि 8:15 बजे अन्ना गौवंश से टकरा कर चचेरे भाई बाइक सवार रामसिंह और आसाम निवासीगण महाराजपुर घायल हो गए। दोनों बाइक से कहेटा से महाराजपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। वही पहाड़ी सीएचसी से रेफर किए जाने पर परिजनों ने आज मंगलवार की सुबह 9:00 दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।