फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी में बीते 31 अगस्त को हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक पटना पश्चिमी के निर्देश पर फुलवारीशरीफ SDPO 01 के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है।