थाना कम्पिल के गांव कुंवरपुर खास निवासी 22 वर्षीय नवविवाहिता युवती मोहिनी शुक्ला का शव मंगलवार की शाम को घर की बैठक में छत के कुंड से अगौछे के सहारे लटका मिला। मोहिनी की शादी 6 महीने पहले एक युवक से हुई थी।वह एक फैक्ट्री में काम करता है। मोहिनी दो दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल लौट कर आई थी।मृतका के पिता राजेश मिश्रा ने ससुरालयों पर हत्या का आरोप लगाया है।