महोबा जिले के जिला पुरुष अस्पताल में इन दिनों वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। अस्पताल में वर्तमान में मरीजों की संख्या क्षमता से ढाई गुना हो गई है। बेड खाली न होने के कारण एक-एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पिछले चार दिनों से वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सैकड़ो मरीज रोजाना आ रहे।