धौलादेवी ब्लाक के मनिआगर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही अन्य लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर जाने से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। मनिआगर निवासी नरेंद्र प्रसाद ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। कहना है कि वह बुधवार को अपने वाहन से मनिआगर से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे। इस बीच मनिआगर में एक दुकान पर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया।