खागा तहसील में महिला लेखपाल के साथ 70 वर्षीय मुंशी ने की छेड़खानी। कोतवाली में पकड़कर उसे छोड़ने से नाराज लेखपाल संघ ने धरना देकर जमकर काटा हंगामा। वहीं SDM खागा ने कहा कि महिला लेखपाल जो कि खतौली अनुभाग में कार्यरत है वहीं तैनात मुंशी नईम ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाने पर जांच की जा रही है वहीं खागा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया