खेतासराय क्षेत्र के दो फीडरों पर 20 घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति ठप रहने से सौ से अधिक गांव अंधेरे में डूबे रहे। सोमवार की रात करीब 10 बजे अचानक आपूर्ति बाधित हो गई, जो मंगलवार शाम तक बहाल नहीं हो सकी। बिजली न मिलने से मानीकला, कलापुर, अर्जनपुर, गुरैनी, पोरई, शाहापुर, झाँसेपुर, सलरापुर, जमदहां, खुदौली, नौली, बिसवां सहित सैकड़ों गाँव प्रभावित रहे।