कलायत के झीमरान कालोनी मेंं शनिवार को प्रोपर्टी आईडी के स्वयं सत्यापन को लेकर भारी हंगामा किया। इस दौरान सत्यापन कार्य मेंं लगी नगर पालिका टीम को आवासीय क्षेत्र के लोगोंं ने घेर लिया। हाथों मेंं लंबे-चौड़े टैक्स के बिल लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि जब वे तमाम त्रुटियों को दूर करवाने के लिए नपा को फरियाद पर फरियाद लगा चुके हैं तो समस्या का निवारण क्यों नहीं।