शनिवार को आगामी त्योहाराे गणेश चतुर्थी अनंत चौदस, ईद मिलादुन्नबी एवं अन्य त्योहाराे को लेकर मनासा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान थाना प्रभारी शिव रघुवंशी,एसडीएम किरण आंजना,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी,विद्युत विभाग अधिकारी डी के मालवीय,व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,गणेश पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए