सेंधवा से बड़ी खबर— डीजे नहीं बजाने की पाबंदी को लेकर युवा संगठन भड़क उठे। उनका आरोप है कि विधायक मोंटू सोलंकी के कार्यक्रमों में डीजे बज सकता है, लेकिन हिंदू त्योहारों पर उन्हें अनुमति नहीं दी जाती। युवा संगठन परमिशन के लिए एसडीएम से मिले, लेकिन उन्हें साफ मना कर दिया गया। इस पर उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम विधायक के सामने तो चुप रहते हैं,।