बरेज गांव के समीप एनएच19 किनारे 29 सितंबर को कुदरा थाना क्षेत्र के जरूर हां गांव निवासी प्रजापति मिश्रा के 30 वर्ष से पत्नी चांदनी देवी की छत पर एक कमरे में हत्या कर बोरी में बंद हालत में शव बरामद हुआ था,मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बुधवार की संध्या 5:00PM पर कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है किस व्यक्ति के द्वारा किया गया है जांच किया जा रहा है।