कैरो थाना क्षेत्र के न्याटोली निवासी याकूब अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र इरफान अंसारी को गुरुवार शाम करीब 5 बजे जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला। जानकारी के अनुसार, इरफान महवरी की ओर से अपने घर लौट रहा था, तभी चना गढ़ा के पास जंगली हाथियों के झुंड से अलग होकर एक हाथी दौड़ता हुआ आया। उसे देख इरफान भागने का प्रयास कर रहा था।