चुनार कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के सेटलमेंट एरिया स्थित कांशीराम आवास कालोनी की विद्युत आपूर्ति पांच दिनों बाद भी बहाल न होने पर आवास में रहने वालों ने आक्रोशित होकर मंगलवार की शाम छह बजे सड़क जाम कर दिया। कालोनी की पांच दिनों से बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया था। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आरोप है कि कालोनी को फ्री में बिजली आपूर्ति हो रही थी।