घटना सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी का। जहां रास्ता को लेकर आपस में हुए विवाद बैजू सिंह,,शुभम कुमार एवं बबिता सिंह ने लाठी एवं रड से बेरहमी से पीटकर संतोष कुमार सिंह को बुरी तरह जख़्मी कर दिया। जख़्मी को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।