जिले के काली सिंध नदी पर बने नवनेरा एबरा बांध से बुधवार सुबह 9 बजे 7 गेट खोलकर 1 लाख 3 हजार 468 क्यूसेक पानी की निकासी काली सिंध नदी में की जा रही है। नवनेरा एबरा बांध के अधिशासी अभियंता मनोज शर्मा ने बताया कि बांध में लगातार पानी की आवक होने से कुल 27 गेट में से 7 गेट साढ़े 25 मीटर खोलकर कर पानी की निकासी की जा रही है। काली सिंध नदी के किनारे बसे गांवो में