पुपरी के चैनपुरा में रविवार को 12 बजे दिन में श्री श्री 108 श्री सीताराम नवाह महायज्ञ सह कीर्तन के आयोजन को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ 251 कन्या कुमारी के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो बुढ़नद नदी पहुंचकर नदी से पवित्र जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के बाद नवाह सह कीर्तन प्रारम्भ की गई।