सहावर तहसील क्षेत्र के ग्राम खितौली मोड़ स्थित गोरहा नहर मार्ग खितौली मोड़ से चांडी मार्ग तक जर्जर होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिसको लेकर खितौली ग्राम प्रधान आरिफ व अन्य ग्रामीणों ने मार्ग दुरुस्त कराने की मांग प्रशासन से आज शनिवार करीब 11 बजे की है।